Allahabad University UG Admission 2023-24 Last Date | Allahabad University Registration Form 2023 UG

University of Allahabad Admission 2023-24 – यदि आप भी Allahabad University UG Admission 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना चाहते है तो,

इस आर्टिकल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी UG एडमिशन 2023 फॉर्म कैसे भरें? को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी हिंदी में दी गई है.

Allahabad University UG Admission Allahabad University Registration Form UG

इसके साथ ही University of Allahabad Admission 2023-24 से संबंधित सभी सवालों के जवाब भी दिए गए है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन फी कितना है, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीसीए कैसे करें? इत्यादि…

Allahabad University UG Admission 2023-24

आर्टिकलइलाहाबाद यूनिवर्सिटी Registration Form कैसे भरें?
लाभार्थीस्टूडेंट्स
ऑफिसियल साईटClick Here
हेल्पलाइन नंबर0532-2461083
ईमेल आईडीClick Here

University of Allahabad Registration जरुरी डॉक्यूमेंट

  • CUET Application Number
  • CUET UG ScoreCard
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ईमेल आईडी
  • गार्जियन मोबाइल नंबर

University of Allahabad Registration 2023-24 Date

Registration Start Date12 जुलाई 2023
Registration Last Date28 जुलाई 2023
Registration FeeRs.300/- (for UR/OBC/EWS category
Registration FeeRs.150/- (for SC/ST/PwD categories)
CUET UG 2023 Admission NoticeClick Here

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी UG एडमिशन 2023 फॉर्म कैसे भरें?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के University of Allahabad के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको दो आप्शन देखने को मिलेगा पहला Register और दूसरा Login आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी UG एडमिशन Register

Step3. फिर आपको आपना CUET का Application Number, आपना नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, माता का नाम, पिता का नाम आधार नंबर इत्यादि जानकारी डालना है.

Step4. आगे अब आपको आपने Category से संबंधित जानकारी डालना है जैसे जाती, Sub Category, एड्रेस,पीन कोड इत्यादि जानकारी डालना है. और NEXT के आप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step5. अब आपको आपना डॉक्यूमेंट उपलोड करना है, डॉक्यूमेंट में आपको आपना फोटो, सिग्नेचर और CUET UG का स्कोर कार्ड अपलोड करना है. और पुनः Next के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step6. फिर आपको आपना फॉर्म preview का आप्शन देखने को मिलेगा. आपको आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी एक बार अच्छे से चेक कर लेना है.

Step7. यदि आपके द्वरा भरी गई सभी जानकारी सही है तो अब आपको Proceed to Payment के बटन पर क्लिक करना है. और फी पेमेंट कर देना है. और Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step8. प्रोसीड करते ही आपके मोबाइल पर एक massage जायेगा जिसमें आपका Login Id और Password रहेगा. आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड डाल के Login के बटन पर क्लिक कर देना है.

अब यदि आपने पेमेंट कर दिया है तो आपको कुछ नहीं करना है, और यदि नहीं किये है आपको तो पेमेंट कर देना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी Registration Form को फिल कर सकते है.

Allahabad University Courses List and Fees

Under Graduate CourseTotals Fees ( लगभग )
B. A.28 हजार
B. Com.57 हजार
BCA1.9 लाख
B.Voc.………….
B. Sc.60 हजार
B. Sc. (Home Science)60 हजार
B.P.E. (Physical Education)60 हजार
PGDCA………..

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी जनरेट कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के www.abc.gov.in की आधिकारी साईट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपका अकाउंट यदि DigiLocker पर है तो, आपको आपना मोबाइल नंबर और Pin डाल के Sign In के बटन पर क्लिक करना है.

Note – यदि आपका अकाउंट DigiLocker पर नहीं है तो, पहले आपको आपना अकाउंट DigiLocker पर बना लेना है. फिर निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

Step3. आगे अब आपको University सलेक्ट करना है और University of Allahabad को सर्च कर उसपर क्लिक करना है. जैसा की फोटो में है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी जनरेट कैसे करे

Step4. University of Allahabad पर क्लिक करते ही आप आपना एबीसी पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.

Step5. और अंत में आपनी ABC ID कृपया नोट कर लें और अपनी एबीसी आईडी अपने पास रखें भविष्य के संदर्भ.

University of Allahabad ABC ID Kaise Banaye

यदि अभी भी आपको ABC ID बनाने में दिकत हो रही है तो, निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के University of Allahabad द्वरा जारी किये गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िए.

University of Allahabad UG Admission Eligibility Criteria

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जितने भी UG के कोर्स है उनकी Eligibility Criteria आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कितने Colleges है?

University of Allahabad में कुल 11 कॉलेज है जिनके नाम निम्लिखित है.

  1. Allahabad Degree College, Prayagraj
  2. Arya Kanya Degree College, Prayagraj
  3. Choudhari Mahadeo Prasad Degree College, Prayagraj
  4. Ewing Christian College, Prayagraj
  5. Hamidia Girls Degree College, Prayagraj
  6. Iswar Saran Degree College, Prayagraj
  7. Jagat Taran Girls Degree College, Prayagraj
  8. K.P. Training College, Prayagraj
  9. Rajarshi Tandaon Mahila Mahavidyalay, Prayagraj
  10. Sanwal Dass Sadan Lal Khanna Girls Degree College, Prayagraj
  11. Shyama Prasad Mukherji Gov Degree College, Prayagraj

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीसीए कैसे करें?

यदि आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीसीए करना चाहते है तो आपको CUET UG का एग्जाम देना होगा. इस एग्जाम के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में Bsc कोर्स में नामाकन करा सकते है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का फॉर्म कब निकलेगा 2023

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का फॉर्म जुलाई के दुसरे सप्ताह में निकलने की संभावना है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी Registration Form कैसे भरें?

University of Allahabad UG रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए पहले आपको इसके ऑफिसियल साईट पर जाना है और Admission CUET-UG-2023 पर क्लिक करना है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रेशन फी कितना है?

इलहाबाद विस्वविद्यालय का रजिस्ट्रेशन fees 300रुपया से 150 रुपया है.

क्या इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बीबीए ऑफर करती है?

जी हाँ ! इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बीबीए का कोर्स भी ऑफर करती है, जो की 3 साल का होता है.

क्या इलहाबाद विस्वविद्यालय में B. Tech का कोर्स है?

जी हाँ ! इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में B. Tech का कोर्स है लेकिन इसमें एडमिशन J.E. Mains के through होता है.

Your All Queries

  • Allahabad University UG Admission
  • University of Allahabad UG Admission Eligibility Criteria
  • University of Allahabad Application Form 2023 UG Admission
  • Allahabad University Courses List and Fees
  • University of Allahabad Registration 2023-24 Date
  • CUET UG All Updates

Write Your Question in The Comment Below

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Allahabad University UG Registration आपको पसंद आया होगा और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है University of Allahabad UG Admissions से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

Leave a Comment