CUET 2024 City Intimation Slip Download | CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe?

यदि आपने भी इस वर्ष CUET 2024 का एग्जामिनेशन फॉर्म भरा है तो, आपके लिए खुशखबरी है NTA ने CUET 2024 City Intimation Slip जारी कर दिया है.

यदि आप भी यह जानना चाहते है की आपका CUET UG 2024 का एग्जाम कहा पड़ने वाला है, तो उसके लिए सबसे पहले आपको CUET के आधिकारी वेबसाइट से आपना City Intimation Slip Download करना होगा.

यदि आप City Intimation Slip Download करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जानना चाहते है, तो यह आर्टिकल CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe? अंत तक जरुर पढ़िए.

CUET City Intimation Slip Download CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe

इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में दी गई है.

इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बतायेगे की यदि आपका CUET 2024 City Intimation Slip Download नहीं हो रहा या फिर आपके डैशबोर्ड में Show ही नहीं कर रहा तो आपको क्या करना चाहिए.

CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe?

आर्टिकलCUET UG 2024 City Intimation Slip डाउनलोड कैसे करे?
लाभार्थीसही स्टूडेंट्स
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
ऑफिसियल नोटिसClick Here
हेल्पलाइन नंबर011-40759000 ( For City Intimation Slip)
ईमेल आईडी[email protected]

CUET 2024 City Intimation Slip Download

Step1. पहले CUET के अधिकारी वेबसाइट पर जाय. Click Here

Step2. अब Advance City Intimation Slip पर क्लिक कीजिये.

Step3. आपना Application Number & Date of Birth डालिए.

Step4. अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

City Intimation Slip Download करने के लिए Important डॉक्यूमेंट

  • मोबाइल
  • इन्टरनेट की सुविधा
  • CUET UG Application Number
  • Date of Birth/ Password

CUET UG 2024 City Intimation Slip Download कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको CUET के अधिकारी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG पर आना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने Latest NewsCUET (UG) – 2024 Click Here to Advance City Intimation Slip के आप्शन पर क्लिक करना है.

CUET (UG) - 2024 Click Here to Advance City Intimation Slip

Step3. फिर आपको आपने एप्लीकेशन फॉर्म में से देख के आपना Application Number डालना है.

Step4. आगे अब आपको आपना Date of Birth डालना है.

CUET UG City Intimation Slip Download कैसे करे

Step5. अंत में अब आपको Security Pin डाल के Submit बटन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपको City Intimation Slip आ जायेगा. जिसे आप आसानी से डाउनलोड/प्रिंट के आप्शन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है.

Note- Kindly check your Photo,Signature and Barcode on your Advance City Intimation Slip. If any one is missing from Photo,Signature and Barcode then kindly re-download because without Photo,Signature and Barcode your Advance City Intimation Slip is invalid.

नोट- कृपया अपनी अग्रिम शहर सूचना पर्ची पर अपना फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड जांच लें। यदि फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड में से कोई भी गायब है.कृपया पुनः डाउनलोड करें क्योंकि फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड के बिना आपकी अग्रिम शहर सूचना पर्ची अमान्य है।

मेरा City Intimation Slip नहीं आया है क्या करू?

यदि आपका सिटी इन्तिमतिओन स्लिप नही है आया है तो आपको इंतजार करना है, आपका एग्जाम 20 मई के बाद होगा.
अभी जिनका एग्जाम 15th, 16th, 17th and 18th May 2024 को Pen & Paper Mode में है उनका आया है.

क्या City Intimation Slip और Admit Card सामान होते है?

जी नहीं ! City Intimation Slip में शिर्फ आपको यह बताया जाता है की आपका एग्जाम किस सिटी में होगा.
Admit Card में एग्जाम की सभी डिटेल होती है, जो की सिटी इन्तिमतिओन स्लिप के कुछ दिन बाद जारी होता है.

  • CUET 2024 City Intimation Slip Download
  • मेरा City Intimation Slip नहीं आया है क्या करू?
  • CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe?
  • CUET UG 2024 City Intimation Slip Download कैसे करे?
  • CUET UG All Updates

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल CUET UG 2024 City Intimation Slip Download कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और  City Intimation Slip से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है किसी भी  City Intimation Slip/Admit Card से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

3 thoughts on “CUET 2024 City Intimation Slip Download | CUET UG City Intimation Slip Kaise Dekhe?”

  1. जो छात्र साइंस से 12th किए हैं, और वो आर्ट (यानी की हिस्ट्री) का एग्जाम दे सकता है ।

    Reply

Leave a Comment