{New} CUET UG 2024 Syllabus In Hindi | CUET UG 2024 Exam Pattern Language, Domain, General Test

यदि आप CUET UG 2024 का फॉर्म भरना चाहते है लेकिन उससे पहले आप जाना चाहते है की CUET UG 2024 Syllabus क्या है? तो

इस आर्टिकल CUET UG 2024 Syllabus In Hindi को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है.

CUET UG Syllabus In Hindi

इसके साथ ही आपके सभी सवालो के जवाब भी आपको इस आर्टिकल में दिए गए है जैसे – CUET UG 2024 Syllabus क्या है, CUET UG 2024 का तयारी कैसे करू, CUET UG में कितना सब्जेक्ट का एग्जाम देना होता है? इत्यादि

CUET UG Syllabus PDF Download

आर्टिकलCUET UG Syllabus In Hindi
लाभार्थी12th पास स्टूडेंट
ऑफिसियल वेबसाइटexams.nta.ac.in/CUET-UG
Email ID[email protected]
CUET All Updates & NewsClick Here

CUET UG 2024 Exam Pattern in Hindi

Mode of Examination

CUET (UG) – 2024 पूरी तरह से हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर / कंप्यूटर) में आयोजित किया जाएगा. तथा इसमें आपको Objective type Questions देखने को मिलते है जिसके 4 आप्शन दिए रहते है.

CUET UG 2024 एग्जाम को आप निन्मलिखित 13 Medium में से किसी भी एक Medium में दे सकते है.

क्रम संख्याभाषा
1Assamese
2Bengali
3English
4Gujarati
5Hindi
6Kannada
7Malayalam
8Marathi
9Punjabi
10Odia
11Tamil
12Telugu
13Urdu

यह एग्जाम National Testing Agency (NTA) के द्वारा करवाया जाता है. यह एग्जाम हर दिन 3 slot में होता है पेपर 3 सेक्शन में बटा होता है. जो इस प्रकार है Section1-(language test), Section2-(domain-test), और Section3 -(general test)

इस एग्जाम में आप कम से कम तीन सब्जेक्ट और अधिकतम 06 टेस्ट पेपर (04 या 05 डोमेन विषय सहित) General Test और 01 या 02 भाषाएँ का एग्जाम दे सकते है.

CUET Marking Scheme

CUET UG एग्जाम में हर Question 5 मार्क्स का होता है. यदि आप एक Question सही करते है तो आपको +5 मार्क्स मिलते है. लेकिन

CUET UG एग्जाम में Negative marking भी होता है यदि आप एक प्रश्न गलती करते है तो आपको -1 मार्क्स मिलता है. अर्थात आपके मार्क्स में से 1 नंबर कट जाता है. और

यदि आप प्रश्न को ना ही गलती करते है और ना ही सही करते है. अर्थात यदि आप प्रश्न को छोड़ देते है तो आपको एक भी नंबर नहीं मिलता है और Negative marking भी नहीं होता है.

उतर प्रकारमार्क्स
Correct Response+5 marks
Incorrect Response-1 mark
Unattempted questionsNo Negative Marking

CUET UG 2024 Syllabus PDF Download

यदि आप CUET UG का एग्जाम देना चाहते है तो आपको इसका syllabus भी पता होना चाहिए. की आपको इस एग्जाम को देने के लिए कितने सब्जेक्ट पढ़ने होते है.

वैसे तो CUET UG में आपको 12th का ही पूरा syllabus पढ़ना होता है, लेकिन इसके आलावा आपको एक Language और General Test का भी एग्जाम देना होता है.

Section1 – Language Test

Section 1 दो भागों में होता है पहला Section 1A और दूसरा Section 1B दोनों सेक्शन में अलग अलग भाषाएँ होती है. आप आपनी रूचि के अनुसार Section 1A या Section 1B में से किसी भी एक भाषा का एग्जाम दे सकते है.

Section 1A – में 13 अलग अलग भाषाएँ होती है.

CodeName
101English
102Hindi
103Assamese
104Bengali
105Gujarati
106Kannada
107Malayalam
108Marathi
109Odia
110Punjabi
111Tamil
112Telugu
113Urdu

Section 1B – में 20 अलग अलग भाषाएँ होती है.

CUET UG  Section1 Test

NOTE1- आप आपनी पसंद के अनुसार Section 1A या Section 1B में से किसी भी एक भाषा का चयन कर सकते है. लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है की आप जिस कोर्स को करना चाहते है. उसके लिए किस भाषा का एग्जाम देना आवश्यक है.

NOTE2. Section 1 में 50 Questions होते है जिसमें से आपको 40 Questions करना होता है. 10 प्रश्न जो आपको नहीं आता है. आप उसे छोड़ सकते है.

Section2 – Domain Test

Section 2 में आपको 27 Domains specific subjects देखने को मिलते है. जो सभी प्रकार के स्ट्रीम को मिला के होता है. और इसका पूरा syllabus 12th का ही होता है.

CodeName of SubjectSyllabus
301ACCOUNTANCYClick Here
302AGRICULTUREClick Here
303ANTHROPOLOGYClick Here
304BIOLOGY /BIOCHEMISTRYClick Here
305BUSINESS STUDIESClick Here
306ChemistryClick Here
307ENVIRONMENTAL STUDIESClick Here
308Computer ScienceClick Here
309ECONOMICSClick Here
310ENGINEERING GRAPHICSClick Here
311ENTREPRENEURSHIPClick Here
313GEOGRAPHY/GEOLOGYClick Here
314HISTORYClick Here
315HOME SCIENCEClick Here
316KNOWLEDGE TRADITIONSClick Here
317LEGAL STUDIESClick Here
318MASS MEDIA AND COMMUNICATIONClick Here
319MATHEMATICSClick Here
320FINE ARTSClick Here
320Performing ArtsClick Here
321Physical EducationClick Here
322PHYSICSClick Here
323Political ScienceClick Here
324PSYCHOLOGYClick Here
325SanskritClick Here
326SOCIOLOGYClick Here
327Teaching AptitudeClick Here
CUET UG Domain Test

Domain Test अलग अलग स्ट्रीम के स्टूडेंट के लिए अलग अलग होता है. जैसे यदि आप साइंस के स्टूडेंट है तो आप Domain में PCM या PCB ले सकते है.

NOTE- Section 2 में 45/50 होते है जिनमें से आपको 35/40 प्रश्न करने होते है.

CUET General Test(501) Syllabus PDF

Section 3 में आपको General Test का एग्जाम देना होता है. इनमें 3 सब्जेक्ट से प्रश्न आते है. पहला Maths से, दूसरा GK/GS से और तीसरा Reasoning

CUET General Test Syllabus PDF

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल CUET UG Syllabus PDF Download आपको पसंद आया होगा और CUET UG 2024 से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे – CUET UG 2024 Syllabus, CUET UG Syllabus PDF, CUET Syllabus 2024 for Science Students, CUET Syllabus 2024 for Arts Students, CUET Syllabus 2024 for Commerce Students, CUET General Test Syllabus, CUET English Syllabus,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है CUET UG 2024 Exam से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

7 thoughts on “{New} CUET UG 2024 Syllabus In Hindi | CUET UG 2024 Exam Pattern Language, Domain, General Test”

    • jis university me admission lena hai uska B.com hons course hai combination uske official site se jake dekhiyee…..

      Reply
  1. अगर हम भाषा में 1 और सामान्य अध्यन में 1 विषय चुनते हैं, तो हमें डोमेन में 3 ही विषय चयन करना है ?
    क्या इसका कोई नियम है की सब मिलाकर कुल कितने विषय होने अनिवार्य हैं ?

    Reply

Leave a Comment