Delhi University CSAS Admission Queries 2024 | DU Queries for CSAS UG Admission 2024

यदि आपने भी इस वर्ष CUET UG का एग्जाम दिया था और आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो आपको पता ही होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 1st Round of CSAS Allocation and Admission निकाल दिया है. यदि आपको भी फर्स्ट राउंड में कोई कॉलेज मिल गया है तो, आपको ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें.

यदि आप सीट लॉक कर दिए है, लेकिन अभी तक आपको पेमेंट का आप्शन नहीं मिला है. तो इस आर्टिकल Delhi University CSAS Admission Queries 2024 अंत तक जरुर पढ़िए.

Delhi University CSAS Admission Queries DU Queries for CSAS UG Admission

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी मिलेगीं की सीट लॉक करने के बाद क्या क्या करना होता है, Delhi University CSAS Queries चेक कैसे करे तथा क्वेरीज का जवाब कैसे दे?

Delhi University CSAS Admission Queries 2024

आर्टिकलDelhi University CSAS Queries Check Kaise Kare
लाभार्थीसभी स्टूडेंट्स
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर011-27666073
CUET UG All UpdatesClick Here

Delhi University CSAS Admission Queries Check Kaise Kare

  • Step1. पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाइए. Click Here
  • Step2. फिर Application Number & Password डाल के Login कीजिये.
  • Step3. अब आगे आप Queries के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • Step4. अंत में अब View के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • Step5. व्यू के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Queries आ जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए क्विक स्टेप को फॉलो कर आपको क्वेरीज देखने में कोई परेशानी हो रही है तो, निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए.

Delhi University CSAS Admission Queries & Answer

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट CSAS पर आना है.

Step2. आगे अब आपको आपना Application Number और Password डालना है. फिर कैप्त्चा भर के Login के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step3. लॉग इन करते ही आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा. अब आपको होम पेज में बने Queries के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Delhi University CSAS Admission Queries

Step4. क्वेरीज पर क्लिक करने के बाद आगे अब आपको View के आप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको क्वेरीज देखने को मिल जायेगा.

Delhi university Quires

Step5. आगे अब आपको Queries का जवाब अच्छा से देना है. और यदि आपको किसी डॉक्यूमेंट से रिलेटेड कुएरी आया है तो आपको उस डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना है.

Step6. अंत में अब आपको Submit Query के बटन पर क्लिक कर देना है.

Delhi University CSAS Admission Submit Query

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से आपना क्वेरी चेक कर सकते है और उसका जवाब भी दे सकते है.

Write Your Question in The Comment Below

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Delhi University CSAS Admission Queries 2024 आपको पसंद आया होगा और दिल्ली विश्वविद्यालय में Admission से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Delhi यूनिवर्सिटी से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

2 thoughts on “Delhi University CSAS Admission Queries 2024 | DU Queries for CSAS UG Admission 2024”

  1. Hlo mam my cast certificate and my aplication form in my father name mismatch then i provided a quary that , kindly upload the affidavit & adhar . , but mam my adhar in father name like cast certificate so mam if i will uplaod adhar and dont match the name of father of my 10 and 12 certificae then my apllication reject or not.

    Reply

Leave a Comment