यदि आपने भी CUET UG का एग्जाम दे दिया है और आप भी Dr B.R. Ambedkar University Delhi में पढ़ने का सपना रखते है. तो आपको CUET UG एग्जाम के साथ साथ Dr B.R. Ambedkar University Delhi Application Form को भी भरना पड़ेगा.
यदि आप Dr B.R. Ambedkar University Delhi के Registration Form को नहीं भरेगे तो आपका एडमिशन इसमें नहीं होगा भले ही आपका CUET UG का रिजल्ट कितना भी अच्छा क्यों न हो,
ऐसे में यदि आप भी Dr B.R. Ambedkar University Delhi Application Form को भरना चाहते है और जानना चाहते है की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है तो,

यह आर्टिकल Dr B.R. Ambedkar University Delhi Registration 2023 को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी स्टेप बाई स्टेप हिंदी में दी है.
Dr B.R. Ambedkar University Delhi Application Form
आर्टिकल | डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली रजिस्ट्रेशन कैसे करे? |
लाभार्थी | स्टूडेंट्स |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
ईमेल आईडी | [email protected] |
Ambedkar University Delhi Login Process
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की साईट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपना Application Number डालना है.
Step3. फिर आपको आपना Password डालना है.

Step4. अंत में अब आपको Captcha डाल के Login के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step5. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Dr B.R. Ambedkar University Delhi के साईट पर लॉगइन कर सकते है.
Dr B.R. Ambedkar University Delhi Registration Dates
Events | Dates |
Registration Start Date | 16 June 2023 |
Registration Last Date | 16 July 2023 |
Registration Fee | No Registration Fee |
Dr B.R. Ambedkar University Delhi UG Admission 2023-24
Dr B.R. Ambedkar University Delhi Admission Form को भरने के लिए आपको निन्मलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- जाती प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का सिग्नेचर
- CUET UG Admit Card
- CUET UG Application Number
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Dr BR Ambedkar University Delhi की साईट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको UG Admission को सलेक्ट कर Online Application Form के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्य पेज खुलकर आ जायेगा. जिसमे आपको New Registration के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step4. फिर आपको आपना Application Number, Password तथा Captcha भर के Register के बटन पर क्लिक करना है.

Step5. अब आपके ईमेल आईडी पर एक OTP जायेगा आपको OTP को डालना है फिर आपना एक पासवर्ड बना Submit OTP के बटन पर क्लिक करना है.
Step6. आगे अब आपको आपना Application Number और पासवर्ड डाल के Login कर लेना है.
Step7. अब आपके सामने एक न्य पेज खुल के आ जायेगा, जिसमे आपको Profile, Select Programs, My Payment तीन आप्शन देखने को मिलेगा.
Step8. आपको Profile के आप्शन पर क्लिक करना है. और आपना Personal Details डालना है.
Step9. फिर आपको आपना Other Details भरना है और Save and Next के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step10. आगे अब आपको आपना आईडी प्रूफf और CUET UG का Admit Card अपलोड करना है. और Submit and Lock के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step11. फिर आप जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करना है.
Step12. अंत में अब आपको MY Payment के सेक्शन में जाना है और आप जिस चीज से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर उसका डिटेल्स डाल के पेमेंट कर देना है.
Dr B.R. Ambedkar University Delhi Courses and Fees

Dr B.R. Ambedkar University Delhi Postgraduate Courses and Fees

Dr B.R. Ambedkar University Delhi Admission Brochure 2023-24
Dr BR Ambedkar University Delhi Hostel Admission Criteria – Click Here
Dr BR Ambedkar University Delhi Hostel Fees Structure – Click Here
डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली निजी है या सरकारी?
डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है लेकिन यह Central नहीं एक State Level की यूनिवर्सिटी है.
Your All Queries
- Dr B.R. Ambedkar University Delhi Registration
- Ambedkar University Delhi Application Form
- डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली रजिस्ट्रेशन
- Ambedkar University Delhi Login Process
- Dr B.R. Ambedkar University Delhi UG Admission
- Dr B.R. Ambedkar University Delhi Courses and Fees
- CUET UG All Updates & News
Write Your Question in The Comment Below
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Dr B.R. Ambedkar University Delhi Registration आपको पसंद आया होगा और Dr B.R. Ambedkar University Delhi से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Dr B.R. Ambedkar University Delhi UG Admission से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.